CUET PG Answer Key 2002: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2022 (CUET PG 2002) की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी कर दी है. सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर की 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 के बीच आयोजित किए गए एंट्रेंस एग्जाम के सभी शिफ्टों के लिए जारी की गई है. सीसूईटी की इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर छात्र फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले 16 सितंबर को एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की गई थी, जिस पर छात्रों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों को हुआ फायदा
एनटीए ने सीयूईटी की आंसर की जारी करते हुए बताया कि प्रेविजनल आंसर पर दर्ज कराई गई आपत्तियों के बाद सीयूईटी पीजी 2022 के प्रश्न पत्र से कई प्रश्न हटा दिए गए है, जिसके अंक सभी छात्रों को दिए जाएंगे.  


देखें अनुमानित स्कोर
सीयूईटी पीजी 2022 के स्कोर की गणना फाइनल आंसर की के आधार पर की जा सकती है. ऐसे में छात्र, जिन विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे फाइनल आंसर की के स्कोर से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.


CUET PG Final Answer Key 2022 Direct Link


CUET PG फाइनल आंसर की 2022: डाउनलोड करने के चरण
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए CUET PG Answer Key 2022 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपकीCUET PG Answer Key आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
4. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रतिक्रियाओं की जांच करें.