Daily Current Affairs 21st January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस IIT ने स्वदेशी आत्मनिर्भर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'BharOS' विकसित किया है?
जवाब - आईआईटी मद्रास (IIT Madras)


सवाल 2 - एक दिवसीय 'इंडिया कोल्ड चेन कॉन्क्लेव' का आयोजन कहां किया गया है?
जवाब - नई दिल्ली


सवाल 3 - किस देश के क्रिकेटर 'हाशिम अमला' ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की है?
जवाब - दक्षिण अफ्रीका


सवाल 4 - हाल ही में 'ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023' (Brand Guardianship Index 2023) में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - जेनसेन हुआंग


सवाल 5 - किस राज्य सरकार ने छात्राओं को 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की अनुमति दी है?
जवाब - केरल


सवाल 6 - किसने मानवता की सेवा के लिए बहरीन का 'ISA अवॉर्ड' जीता है?
जवाब - सैंडुक रुइट


सवाल 7 - भारत और कौन सा देश मैत्री पाइपलाइन डीजल की आपूर्ति करेगा?
जवाब - बांग्लादेश


सवाल 8 - अमेरिकी नगर परिषद की सदस्य बनने वाली पहली अश्वेत समलैंगिक महिला कौन बनी हैं?
जवाब - जनानी रामचंद्रन


सवाल 9 - किसने हॉकी विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है?
जवाब - नीदरलैंड


सवाल 10 -  अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला 'FITUR 2023' कहां शुरू हुआ है?
जवाब - मैड्रिड