Daily Current Affairs 21 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - APEC आर्थिक नेताओं की बैठक कहां हुई है?
जवाब - बैंकॉक


सवाल 2 - गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
जवाब - धनराज परिमल नाथवानी


सवाल 3 - किस पूर्व IAS अधिकारी को Election Commission of India का चुनाव आयुक्त बनाया गया है?
जवाब - अरुण गोयल


सवाल 4 - भारत ने 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
जवाब - 25 स्वर्ण पदक


सवाल 5 - रूस और कौन सा देश 'ब्लैक सी अनाज सौदे' को चार महीने आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं?
जवाब - यूक्रेन


सवाल 6 - किस राज्य में तीन ट्रांसजेंडर को सरकारी स्कूल के शिक्षक के रूप में चुने गए है?
जवाब - कर्नाटक 


सवाल 7 - उचित शिक्षा ना मिलने पर NHRC ने किस राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है?
जवाब - पंजाब


सवाल 8 - भारत किस देश के साथ 'Young Professionals Scheme' शुरू करने जा रहा है?
जवाब - यूनाइटेड किंगडम (UK)


सवाल 9 - 'मनिका बत्रा' ने एशिया कप टेबल टेनिस में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - कांस्य पदक


सवाल 10 - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को कहां 'गार्ड ऑफ ऑनर' मिला है?
जवाब - पेरिस