Daily Current Affairs 22 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है?
जवाब - इंदौर


सवाल 2 - किसने भारत का ग्रीन स्टील ब्रांड "कल्याण फेरेस्टा" लांच किया है?
जवाब - ज्योतिरादित्य सिंधिया


सवाल 3 - किसने पहली बार "जनजातीय शीतकालीन मोहोत्सव" की मेजबानी की है?
जवाब - जम्मू कश्मीर


सवाल 4 - किसे "GOC KILO Force" का कार्यभार सौंपा गया है?
जवाब - मोहित सेठ


सवाल 5 - किस राज्य सरकार ने अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की है?
जवाब - असम


सवाल 6 - किसे राज्य सभा में उपाध्यक्ष के पैनल के लिए नामित किया गया है?
जवाब - पीटी ऊषा


सवाल 7 - किस देश की अंतिम राजकुमारी "अबीगैल कवानानकोआ" का निधन हुआ है?
जवाब - हवाई


सवाल 8 - हाल ही में NAAC से A ग्रेड पाने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय कौन सा बना है?
जवाब - गुरुनानक देव विश्वविद्यालय


सवाल 9 - किसने दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता है?
जवाब - जयपुर पिंक पैंथर्स


सवाल 10 - किसके द्वारा नई किताब "फिट एट एनी एज" लांच की गई है?
जवाब - पीवी अय्यर