Daily Current Affairs 27th February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - हाल ही में जारी 2023 अंतर्राष्ट्रीय आईपी इंडेक्स में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका


सवाल 2 - यूथ-20 इंडिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है?
जवाब - वडोदरा


सवाल 3 - Amazon किस देश में ONDC नेटवर्क में शामिल हुआ है?
जवाब - भारत


सवाल 4 - भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट कहां लांच किया गया है?
जवाब - तमिलनाडु


सवाल 5 - Uber ने 500 EVs को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब - टाटा मोटर्स


सवाल 6 - किस देश में पहली बार भारतीय पनडुब्बी INS सिंधुकेसरी डॉक की गई है?
जवाब - इंडोनेशिया


सवाल 7 - हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड किसने जीता है?
जवाब - RRR


सवाल 8 - इस साल 2023 में क्रिप्टो को अपनाने के लिए 7वें सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में कौन उभरा है?
जवाब - भारत


सवाल 9 - मुंबई चर्च गेट स्टेशन का नाम बदलकर क्या किया जाएगा?
जवाब - सीडी देशमुख स्टेशन


सवाल 10 - किसने 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022' का खिताब जीता है?
जवाब - सज्जन जिंदल


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे