Daily Current Affairs 29 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - 'वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे' कब मनाया गया है?
जवाब - 28 जुलाई को 


सवाल 2 - 'लिम्का स्पोर्ट्स' के प्रचार के लिए कोको कोला ने किसके साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है?
जवाब - नीरज चोपड़ा 


सवाल 3 - मनप्रीत और किसे CWG 2022 के लिए भारत का ध्वज वाहक नामित किया गया है?
जवाब - पी. वी. सिंधु 


सवाल 4 - हाल ही में आई ICC वनडे टीम रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - न्यूजीलैंड 


सवाल 5 - किस क्षेत्र में 'दिनेश शहारा लाइफटाइम अवार्ड' शुरू किया गया है?
जवाब - संगीत


Daily Current Affairs 28 July 2022: देखें 28 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स


सवाल 6 - किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता 'डेविड ट्रिम्बल' का निधन हुआ है?
जवाब - आयरलैंड 


सवाल 7 - प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले 'अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज' का शुभारंभ कहां करेंगे?
जवाब - गुजरात 


सवाल 8 - इंग्लैंड में 'लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड' का नाम किस महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है?
जवाब - सुनील गवास्कर 


सवाल 9 - भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करने वाली पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
जवाब - अनुराग ठाकुर 


सवाल 10 - हाल ही में जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले तीन सालों में कितने बाघ मारे गए हैं?
जवाब - 329 बाघ