Daily Current Affairs 6 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'ई-उपहार पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड' लांच किया है?
जवाब - हरियाणा


सवाल 2 - मिस्र में COP27  में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे?
जवाब - भूपेंद्र यादव


सवाल 3 - किस राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में 'फातिमा शेख' पर एक पाठ शामिल किया है?
जवाब - आंध्र प्रदेश


सवाल 4 - किसने पंचायती राज की 'ग्रामीण विकास एजेंडा पुस्तिका' का विमोचन किया है?
जवाब - गिरिराज सिंह


सवाल 5 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'लखपति दीदी मेले' का शुभारंभ किया है?
जवाब - उत्तराखंड


सवाल 6 - भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक


सवाल 7 - विश्व की सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले देशों की लिस्ट में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - भारत


सवाल 8 - प्रमुख एडटेक कंपनी Byju's ने किसे 'एजुकेशन फॉर ऑल' पहल का ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया है?
जवाब - लियोनेल मैस्सी


सवाल 9 - किस राज्य सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है?
जवाब - केरल


सवाल 10 - हाल ही में किसे फ्रांसीसी सरकार द्वारा 'शेवेलियर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - अरुणा साईंराम