Daily GK Quiz: बताएं आखिर भारत के किस शहर को आमों का शहर कहा जाता है?
Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा जंगल किस राज्य में हैं?
(क) मणिपुर
(ख) अरुणाचल प्रदेश
(ग) कर्नाटक
(घ) मध्य प्रदेश
जवाब 1 - (घ) मध्य प्रदेश
- भारत में सबसे ज्यादा जंगल क्षेत्रफल के अनुसार मध्य प्रदेश में है. मध्यप्रदेश का कुल क्षेत्रफल 308,252 वर्ग किलोमीटर है, जिसके लगभग 77,462 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में जंगल फैले हुए हैं. यह भारत के जंगलों का लगभर 30% हिस्सा कवर करता है.
सवाल 2 - रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में किस प्रकार का कांच इस्तेमाल किया जाता है?
(क) फ्लिंट ग्लास
(ख) पायरेक्स ग्लास
(ग) क्रुक ग्लास
(घ) सोडा ग्लास
जवाब 2 - (ख) पायरेक्स ग्लास
- दरअसल, रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में पायरेक्स ग्लास (Pyrex Glass) का इस्तेमाल किया जाता है.
सवाल 3 - भारत का सर्वाधिक रेशम (Silk) उत्पादक राज्य कौन सा है?
(क) कर्नाटक
(ख) ओडिशा
(ग) उत्तर प्रदेश
(घ) पश्चिम बंगाल
जवाब 3 - (क) कर्नाटक
- कर्नाटक भारत में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. यहां हर साल औसतन लगभग 8,200 मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन होता है, जो भारत में कुल रेशम उत्पादन का लगभग एक तिहाई है.
सवाल 4 - किस भारतीय क्रिकेटर ने सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा था?
(क) रवि शास्त्री
(ख) सुनील गावस्कर
(ग) कपिल देव
(घ) लाला अमरनाथ
जवाब 4 - (घ) लाला अमरनाथ
- लाला अमरनाथ ने 15 दिसंबर 1933 को अपने टेस्ट डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेल टेस्ट फॉर्मेट में सबसे पहले शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.
सवाल 5 - आखिर भारत के किस शहर को आमों का शहर कहा जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, भारत के कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित श्रीनिवासपुर शहर को आमों का शहर कहा जाता है.