नई दिल्ली: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा (CBSE Practical Exam 2021) 1 मार्च से शुरू होगी. इसी बीच दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनजर 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है. दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.


दिल्ली में जल्द खुलेंगे स्कूल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर ने सभी को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया था. हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) हटने के बाद से लोगों ने सामान्य दिनचर्या में लौटना शुरू कर दिया है. 2020 से बंद चल रहे स्कूलों को भी धीरे-धीरे खोला जा रहा है.


दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) के मद्देनजर 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. यह अनुमति सिर्फ 10वीं और 12 वीं क्लास के छात्रों के लिए है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को स्कूलों में बुलाया जा सकेगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.


1 मार्च से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम


आपकी जानकारी के लिए बता दें, 1 मार्च से सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exam 2021) शुरू हो जाएंगी. सीबीएसई ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है. स्टूडेंट्स को डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Datesheet) का बेहद बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्द ही डेटशीट जारी करेगा ताकि स्टूडेंट्स परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें.


इस साल कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस (Corona Guidelines) भी बनाई जाएंगी. सभी के लिए उनका पालन करना अनिवार्य होगा.  



यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: परीक्षा से पहले तैयार हो रहा है Question Bank, छात्रों को मिलेगी मदद


जल्द जारी होगी डेटशीट


CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10, 12 Board Exams 2021) 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी. परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद से स्टूडेंट्स डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के एक अधिकारी ने बताया था कि सीबीएसई 2021 की डेट शीट जनवरी के दूसरे/तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है.


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें