CBSE Board Exam 2021: परीक्षा से पहले तैयार हो रहा है Question Bank, छात्रों को मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow1825784

CBSE Board Exam 2021: परीक्षा से पहले तैयार हो रहा है Question Bank, छात्रों को मिलेगी मदद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) से पहले प्रश्न बैंक (Question Bank) तैयार कर रहा है. इस क्वेश्चन बैंक की मदद से सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा (CBSE Class 10, 12 Exam) की बेहतर तैयारी कर सकेंगे.

CBSE प्रश्न बैंक

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) को ध्यान में रखते हुए प्रश्न बैंक (Question Bank) तैयार करने शुरू कर दिए हैं. ये शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी काफी मददगार साबित होंगे. इनकी मदद से छात्र परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

  1.  CBSE बोर्ड तैयार कर रहा है प्रश्न बैंक
  2. छात्रों को तैयारी में मिलेगी मदद
  3. 1 मार्च से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई प्रश्न बैंक से बेहतर होगी तैयारी

सीबीएसई ने पिछले साल भी प्रश्न बैंक (CBSE Question Bank) तैयार किया था, जो दीक्षा ऐप पर उपलब्ध कराई गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई (CBSE) ने शिक्षकों के लिए दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के लिए प्रश्न बैंक तैयार किया है. इससे शिक्षकों को भी व्यक्तिगत रूप से अपने प्रश्न बैंक तैयार करने में मदद मिलेगी.

1 मार्च से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की ओर से सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिए गए हैं. इनमें बहुविकल्पीय (Multiple Choice Questions) प्रश्न व उनके उत्तर भी शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अन्य विषयों के भी प्रश्न बैंक उपलब्ध हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 1 मार्च से सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exam 2021) शुरू हो जाएंगी.

कोरोना काल (Coronavirus) में हो रही परीक्षा को लेकर जल्द ही SOP भी जारी की जाएगी. परीक्षा में कई नियमों का पालन जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu सरकार ने किया Free Data देने का ऐलान, फायदे में रहेंगे ये छात्र

स्टूडेंट्स को डेटशीट का इंतजार

 केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर बताया था कि परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी. परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के एक अधिकारी ने बताया था कि सीबीएसई 2021 की डेट शीट जनवरी के दूसरे/तीसरे सप्ताह में जारी हो सकती है.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news