UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से मंगलवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए. जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) में 90 फीसदी छात्र पास हुए हैं. हालांकि, इसी बीच अमेठी की एक हाईस्कूल की छात्रा भावना वर्मा 91.43% अंक प्राप्त करने के बाद भी यूपी बोर्ड की परीक्षा पास नहीं कर सकीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, यूपी बोर्ड की लापरवाही की वजह से भावना हाईस्कूल में फेल हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रैक्टिकल परीक्षा में उन्हें सभी विषयों में केवल तीन अंक दिए गए हैं. बता दें कि भादर प्रखंड की रहने वाली भावना वर्मा अमेठी जिले के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में कक्षा 10वीं की छात्रा है.


भावना के अनुसार, 70 अंकों की लिखित परीक्षा में उन्हें हिंदी में 65 अंक, इंग्लिश, मैथ्स और सोशल साइंस विषयों में 67-67 अंक, संस्कृत में 66 अंक और साइंस में 52 अंक मिले हैं. ऐसे में उन्होंने कुल 420 में से 384 यानी 91.43% अंक हासिल किए हैं. लेकिन भावना ने बताया कि कॉलेज की ओर से सभी छह विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा में उन्हें 30-30 नंबर (180/180) दिए गए थे. हालाँकि, उनकी मार्कशीट पर प्रत्येक विषय में उन्हें केवल तीन अंक ही दिए गए हैं. इसके चलते उन्हें फेल घोषित कर दिया गया है.


अब अगर भावना को प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 18 की जगह 180 अंक मिले होते तो उन्हें कुल 600 में से 564 अंक यानी 94% अंक मिले होते. और वह जिले के टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट में भी होती. शिव प्रताप इंटर कॉलेज के प्राचार्य नवल किशोर का कहना है कि बोर्ड की गलती का असर कई अन्य छात्रों पर भी पड़ा है.