DU NCWEB 3rd Cut-Off: जारी हुई तीसरी कट-ऑफ लिस्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
DU NCWEB 3rd Cut-Off: दिल्ली विश्वविद्यालय ने NCWEB में एडमिशन लेने के लिए तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. छात्राएं नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से कट-ऑफ चेक कर सकती हैं.
DU NCWEB 3rd Cut-Off List: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की तरफ से नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में एडमिशन लेने के लिए तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. जारी की गई कट-ऑफ को देखें, तो पिछली कटऑफ के मुकाबले बीए प्रोग्राम (BA Prog.) और बीकॉम (B.com Prog.) की प्रोग्राम की कट-ऑफ में लगभग सात प्रतिशत की कमी की गई है. वहीं, कई कोर्स ऐसे भी हैं, जिनमें करीब पांच प्रतिशत तक की कमी आई है.
DU NCWEB 3rd Cut-Off for B.com
13 हजार सीटें अब भी खाली
डीयू के एनसीवेब (NCWEB) के अंतर्गत कुल 15,210 सीटें हैं, जिसमें से करीब 1500 से अधिक सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल बीए प्रोग्राम (BA Prog.) और बीकॉम (B.com) की पहली कटऑफ करीब आठ प्रतिशत की बढोतरी के साथ जारी की गई थी. हालांकि, एनसीवेब की दूसरी और तीसरी कटऑफ में लगातार कमी देखने को मिली है.
27 हजार छात्राओं ने किया आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट ने बताया कि इस बोर्ड के तहत दो कोर्स का संचालन किया जाता हैं, जिसमें से बीए प्रोग्राम के तहत कई कंबीनेशन हैं, जबकि दूसरा कोर्स बीकॉम है. इस साल बोर्ड में एडमिशन के लिए लगभग 27 हजार छात्राओं ने आवेदन किया है, जबकि हमारे पास केवल 15,210 सीटें हैं. डीयू के 26 कॉलेजों में इनकी कक्षाएं संचालित की जाती हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
- तीसरी कटऑफ के मुताबिक छात्राएं 10 से 11 नवंबर तक संबंधित कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
- आए हुए आवेदनों पर कॉलेज 12 नवंबर शाम 5 बजे तक अपनी संस्तुति (Recommendation) देंगे.
- संस्तुति के बाद छात्राएं एडमिशन के लिए 13 नवंबर शाम 5 बजे से पहले फीस का भुगतान कर दें.