MP Voter List: मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट जारी की है, जहां प्रदेश में मतदाताओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ गई है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. सोमवार को प्रदेश में नई वोटर लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश के नए मतदाताओं की संख्या 5.70 करोड़ के आसपास हो गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो मतदाता सूची जारी की गई थी उसमें मध्य प्रदेश के कुल वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 65 लाख 94 हजार 963 थी, चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने फिर से मतदाता सूची को अपडेट करने का काम किया था, जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 70 लाख पहुंच गई है.
जानिए कितने नाम जुड़े कितने हटाए गए
निर्वाचन आयोग ने नई मतदाता सूची में से 3 लाख 01 हजार 65 नामों को हटाया है, जबकि 7 लाख 98 हजार 469 नए नामों को जोड़ा गया है, वहीं 3 लाख 13 हजार 642 वोटर्स के कार्ड में संशोधन किया गया है. इसी के आधार पर नई मतदाता सूची जारी गई है. बता दें कि पिछली मतदाता सूची जब जारी हुई थी तब मध्य प्रदेश में मतदाता अनुपात 63.88 था, लेकिन इस बार यह बढ़कर 64.44 हो गया है. वहीं जेंडर रेश्यो भी प्रदेश में बढ़ गया है. पहले जेंडर रेश्यो 948 जो अब 950 हो गया है. यानि प्रदेश में 1000 पुरुषों की संख्या पर महिलाओं की संख्या 950 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP अध्यक्ष की रेस हुई दिलचस्प, ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !
मध्य प्रदेश की जरूरी जानकारी
मध्य प्रदेश में बढ़ गए 5 लाख के आसपास वोटर्स
मध्य प्रदेश में कुल 4 लाख 97 हजार 404 वोटर्स बढ़ गए हैं. जिसके चलते प्रदेश में कुल वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 70 लाख 92 हजार 367 हो गई है. बता दें कि इस बार प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के कार्यक्रम के तहत कुल 14 लाख 13 हजार 176 आवेदन मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए मिले थे. इसी के आधार पर यह सभी बदलाव हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में नहीं संभल रहे कांग्रेस से उनके दिग्गज नेता, भरी मीटिंग में क्लेश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!