CLAT Preparation Tips: क्लैट यानी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CLAT) के लिए लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं. लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए का आयोजन  18 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास कैट परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है. आज हम आपको क्लैट की बेहतर तैयारी के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं. इन टिप्स की मदद से आपको निश्चित तौर पर सफलता मिल सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेट के लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें. 


ये रहे कुछ टिप्स जो दिलाएंगे सफलता
एग्जाम पैटर्न को समझना है जरूरी

सबसे जरूरी है परीक्षा के पैटर्न को समझना. क्लैट की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न को जानने और समझने के बाद स्टडी करना बेहद आसान हो जाएगा. इससे आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे. साथ ही जरूरी और कठिन विषयों के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा. 


हर सब्जेक्ट को कवर करना जरूरी
फाइनल तैयारी के समय पूरा सिलेबस कवर करें. किसी विषय को कम जरूरी समझकर न छोड़ें. हर सेक्शन के सिलेबस की पूरी तैयारी करें.इससे आप एग्जाम के दिन कॉन्फिडेंट रहेंगे, जिससे घबराहट के कारण पेपर नहीं बिगड़ेगा.


तैयार करें खुद के नोट्स 
कैट की तैयारी करते समय स्टूडेंट्स खुद के नोट्स तैयार करते रहें. इससे परीक्षा से पहले रिवीजन करने में आसानी होगी और जरूरी जानकारी आपके पास रहेगी. साथ ही नोट मेकिंग एक अच्छी आदत है. 


मॉक टेस्ट हैं जरूरी
तैयारी के साथ ही खुद का टेस्ट लेते रहना बहुत जरूरी है. खुद की तैयारी को चेक करने के लिए मॉक टेस्ट लेते रहें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपकी तैयारी कैसी है. इससे रिजल्ट आपको कॉन्फिडेंस देते हैं. इस तरह आप पेपर से पहले ही अपनी सफलता को लेकर श्योर हो सकते हैं.