भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको जॉब इंटरव्यू या एग्जाम में अच्छे स्कोर पाने हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
सवाल - राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब - हर साल मई में तीसरे शुक्रवार को राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस मनाया जाता है. इसका महत्व सभी संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
सवाल - दुनिया का ऐसा कौन-सा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब - नाउरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.
सवाल - विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब - विश्व कछुआ दिवस23 मई को मनाया जाता है.
सवाल - गिर राष्ट्रीय वन कहां स्थित है ?
जवाब - गिर राष्ट्रीय वन गुजरात में स्थित है.
सवाल - विक्टोरिया मेमोरियल भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब - विक्टोरिया मेमोरियल भारत के सबसे पुराने शहर कोलकाता में स्थित है.
सवाल - भारत में हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब - हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करना है.
सवाल - क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
जवाब - जेलीफ़िश बिना दिमाग, खून और दिल के छोटे-छोटे जलीय जीव हैं.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.