General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल हमेशा ही हमारी नॉलेज को बढ़ाते हैं. जीके एक ऐसा विषय है, जिसका कोई दायरा नहीं है. इसमें सभी तरह के सवाल होते हैं, जिन्हें जानने से देश-दुनिया के बारे में हमारी जानकारी बढ़ती है. आज फिर हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं, जिसके कुछ सवाल और उनके जवाब दिए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब  - भारता का पड़ोसी देश चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है. 


सवाल  - भारत में सबसे पहले सूरज कहां उगता है?
जवाब  - अरुणाचल प्रदेश में सबसे पहले सूरज की किरणें पड़ती हैं.


सवाल  - किस देश के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं?
जवाब  - चीन के नागरिक सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं.


सवाल  - कौन सा जीव अपनी जीभ नहीं हिला सकता?
जवाब  - मगरमच्छ ऐसा जीव है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला पाता है.


सवाल  - दुनिया के ऐसे देश, जहां रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब  - दुनिया भर के लगभग सभी देशों में रविवार की छुट्टी होती है, लेकिन कुछ देश ऐसे जैसे यमन, सीरिया, सऊदी अरब, कुवैत , ईरान, अफगानिस्तान, इराक, मालदीव, नेपाल, इस्राइल, कतर, बांग्लादेश, अल्जीरिया, सूडान, संयुक्त अरब अमीरात, लीबिया, ओमान और बहरीन में रविवार को छुट्टी नहीं होती है. अरब देशों शुक्रवार को ऑफिशियल छुट्टी होती है.


सवाल  - कौन सा देश है, जहां ATM का इस्तेमाल नहीं किया जाता है?
जवाब  - इरिट्रिया (Eritrea) में ATM मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. एटीएम न होने के कारण यहां के नागरिकों को मनी ट्रांजैक्शन के लिए बैंक जाना पड़ता है. नियम के मुताबिक यहां लोग एक महीने में बैंक से 23,500 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते है.