Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान सहारा रेगिस्तान है.


सवाल 2 - भारत का सबसे ज्यादा वन वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे ज्यादा वन वाला राज्य मध्य प्रदेश है.


सवाल 3 - भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है?
जवाब 3 - राजस्थान में रावण का मंदिर है.


सवाल 4 - भारत में दाल का उत्पादन सबसे ज्यादा कहां होता है?
जवाब 4 - भारत में दाल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है.


सवाल 5 - दूध के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाब 5 - दूध के उत्पादन में भारत का पहला स्थान है.


सवाल 6 - बाइक का आविष्कार किस देश ने किया था?
जवाब 6 - बाइक का आविष्कार जर्मनी ने किया था.


सवाल 7 - सूर्य में कितनी पृथ्वी समा सकती हैं?
जवाब 7 - सूर्य में 13 लाख पृथ्वी समा सकती हैं.


सवाल 7 - प्लास्टिक सर्जरी का आविष्कार किस देश ने किया था?
जवाब 8 - प्लास्टिक सर्जरी आधुनिक तकनीक की देन मानी गई है. पर यह कला प्राचीन भारत की दी हुई है. भारत में आचार्य सुश्रुत को शल्य चिकित्सा का जनक माना जाता है. आचार्य ने 'सुश्रुत संहिता' नाम की अपनी किताब में 1,100 बीमारियों, सैकड़ों औषधीय पौधों और सर्जरी करने के तरीकों के बारे में लिखा है.