ये जानवर सोने के लिए करता है अपने पैरों का इस्तेमाल? आसान है इसका जवाब
GK Question: आप जनरल नॉलेज के जरिए अपना आईक्यू लेवल बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसके बिना करियर में बेहतर ग्रोथ मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपके लिए एक आईक्यू टेस्ट लेकर आए हैं.
Interesting GK Question: सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और एग्जाम्स में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके.
सवाल - दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोन फिश है, जो मकर रेखा के आसपास के समुद्र में पाई जाती है.
सवाल - इंसान की आंख में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब - हमारी आंख में कुल 6 हड्डियां होती हैं, यह हमारे शरीर का बहुत ही सेंसिटिव हिस्सा है.
सवाल - बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब - नई कैटफिश की आंखें ही नहीं होती हैं, ये केरल के पश्चिमी घाट में पाई जाती हैं.
सवाल - ऐसा कौन सा ऐसा जीव है, जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब - मधुमक्खियों की पांच आंखें होती हैं.
सवाल - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट इंग्लैंड की ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है.
सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा कौन सा है?
जवाब - रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है, जो गिनीजज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित है.
सवाल - कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
जवाब - घोड़े अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं. घोड़े दिन में 4-5 घंटे की नींद खड़े-खड़े पूरी कर लेते हैं.
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है, जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
जवाब - चींटी एक ऐसा जीव है, जिसके कान नहीं होते और वो अपने पैरों से सुनती है.