Quiz: किस देश में हजारों लोगों का नाम ABCDE है?
Trivia Questions: जीके के कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - अमेरिका में 1 दिन-रात में कितने घंटे होते हैं?
जवाब 1 - अमेरिका में 1 दिन-रात में 24 घंटे होते हैं.
सवाल 2 - अमेरिका में भारतीयों की आबादी कितनी है?
जवाब 2 - अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे के डेटा का कहना है कि भारतीय मूल के कम से कम 4.1 मिलियन लोग अमेरिका में रहते हैं, जो अमेरिकी आबादी का 1.3 प्रतिशत है.
सवाल 3 - अमेरिका में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब 3 - अलास्का उत्तरी अमेरिका के पश्चिमोत्तरी सीमा पर पश्चिमी संयुक्त राज्य में स्थित राज्य है.
सवाल 4 - कौन सी जगह 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 4 - उत्तरी नॉर्वे के हेमरफेस्ट शहर में साल के 76 दिन रात सिर्फ 40 मिनट की होती हैं.
सवाल 5 - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब 5 - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. यहां का GSDP 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. इसके साथ ही यह राज्य कृषि और उद्योग के लिए भी जाना जाता है.
सवाल 6 - किस देश में हजारों लोगों का नाम ABCDE है?
जवाब 6 - अमेरिका में हजारों लोगों का नाम ABCDE है.