नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कई विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत आयोग 26,000 पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जूलाई 2022 तय की गई है.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभयर्थी ध्यान दें कि आयोग द्वारा प्रदान किए गए उल्लिखित आकार में अगर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किए जाते हैं तो आयोग की ओर से आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं आयोग की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जो आवेदक पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म को अपडेट व सही कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए देने होंगे. वहीं एससी, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.


SSC Recruitment 2022: जल्द पूरी होगी 15,247 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र


चयन प्रक्रिया 
हरियाणा सीईटी 2022  (Haryana CET 2022) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश और हिंदी विषय से 70 अंकों के 70 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं दूसरे भाग में हरियाणा जनरल नॉलेज के 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे.


इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन 
स्टेप 1-  अभ्यर्थी सबसे पहले एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद अभ्यर्थी "एचएसएससी सीईटी रजिस्ट्रेशन 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब आप पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.
स्टेप 4- इसके बाद आप मागें गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें. 
स्टेप 5- अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी लेकर अपने पास जरूर रख लें.