SSC Recruitment 2022: जल्द पूरी होगी 15,247 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
Advertisement

SSC Recruitment 2022: जल्द पूरी होगी 15,247 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

SSC Recruitment 2022: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जल्द ही बहुत से पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग ने भी 15,247 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया है. साथ ही आने वाले कुछ ही महीनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे. 

SSC Recruitment 2022: जल्द पूरी होगी 15,247 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही विभिन्न मंत्रालयों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले 1.5 सालों में देश के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है, तब से सभी मंत्रालयों के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया का काम तेजी से किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने का मन बना लिया है. 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भी 15,247 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जल्द ही बहुत से पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. ऐसे में एसएससी जल्द ही 15,247 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगा. साथ ही आने वाले कुछ ही महीनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए जाएंगे.

IAF Agniveer Recruitment 2022: एयरफोर्स ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, जानें डिटेल

बता दें कि 14 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आने वाले 1.5 सालों में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के विभागों में 10 लाख पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया गया था. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी युवाओं को नौकरी देने के लिए तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरुआत की है. इस योजना के तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती की जाएगी, जिन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा. 

बता दे अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं ने अग्निवीरों की भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. वायुसेना की ओर से अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू की जाएगी. वहीं थल सेना और नौसेना में भी दिसंबर के अंत तक पहले चरण की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Trending news