14 साल तक की देश सेवा, आज हैं कई प्रमुख कंपनियों के CEO, जानें कैसा है इस IAS का सफर
IAS Officer Became CEO: रोहित मोदी एल एंड टी आईडीपीएल, सुजलॉन एनर्जी, गैमन इंडिया और एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स जैसी कई बड़ी परियोजनाओं और कंपनियों के सीईओ (CEO) पद काम कर चुके हैं.
IAS Officer Became CEO: आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने करीब 14 साल तक आईएएस के पद पर काम करने के बाद अपनी जॉब छोड़ दी और प्राइवेट सेक्टर की और रुख कर लिया. हालांकि, यहां उन्होंने आपार सफलता हासिल की. वे कई बड़ी कंपनियों में सीईओ रह चुके हैं और उन कंपनियों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पूर्व आईएएस ऑफिसर रोहित मोदी की. रोहित मोदी उन पूर्व नौकरशाहों में से एक हैं, जिन्होंने निजी क्षेत्र में भी अपने लिए एक प्रतिष्ठित नाम बनाया है. आईएएस अधिकारी से सीईओ बने रोहित मोदी एल एंड टी आईडीपीएल, सुजलॉन एनर्जी, गैमन इंडिया और एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स जैसी कई बड़ी परियोजनाओं और कंपनियों के सीईओ (CEO) पद पर रहे हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र का अध्ययन करने से पहले रोहित मोदी ने राजस्थान के जयपुर में सेंट जेवियर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद वह 1985 में वे एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS Officer) के रूप में नौकरशाही सेवाओं में शामिल हुए और 14 सालों तक केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के अधीन उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया.
इस दौरान, उन्होंने शहरी विकास, कपड़ा, उद्योग और वित्त, कोयला, बुनियादी ढांचा और उर्वरक जैसे उद्योगों में विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक द्वारा संचालित परियोजनाओं पर काम किया. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के साथ काम करने के दौरान उन्हें आईएमएफ (IMF) और आईएफसी (IFC) के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया था.
उन्होंने निजी क्षेत्र में एक लीडरशिप कैरियर शुरू करने के लिए 1999 में प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी का पद छोड़ दिया. लगभग 20 साल की यात्रा में, रोहित मोदी ने महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क, सुजलॉन एनर्जी, गैमन इंडिया, एल एंड टी आईडीपीएल, तमिलनाडु रोड डेवलपमेंट कंपनी (TNRDC) और राजस्थान की रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (RIDCOR) जैसी कंपनियों के लिए सीईओ, एमडी पद संभाले हैं. वह हाल ही में मार्च 2019 तक एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और स्मार्ट यूटिलिटीज के सीईओ थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे