IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट है. दरअसल, इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने दिसंबर टर्म और परीक्षा के लिए डेटशीट अपनी  ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां डेटशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा की तारीखें
इस परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक किया जाएगा. दिसंबर टीईई परीक्षा  का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 


हो सकता है परीक्षा की तारीखों में बदलाव
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यह डेटशीट अस्थायी है. दिसंबर टीईई एग्जाम डेट्स में बदलाव हो सकता है. इसलिए कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वो समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. वहीं, इग्नू ने हाल ही में जून टीईई रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं. 


ऐसे डाउलोड करें डेटशीट 
इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा डेटशीट डाउलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. 
अब होम पेज पर उपलब्ध इग्नू दिसंबर टीईई 2022 डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
यहां एक नया पीडीएफ खुलेगा जहां कैंडिडेट्स तारीख चेक कर सकते हैं.
फाइल डाउनलोड करें और आगे के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें. 
डेटशीट में अगर कोई समस्या आती है तो datesheet@ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.