IGNOU July Session 2022 Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की तरफ से जुलाई सत्र 2022 (July session 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख फिर 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. इग्नू ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है. जिन छात्रों ने अब तक जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 31 जुलाई से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें IGNOU JULY SESSION 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन
1. छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप "Re-registration" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक वेबपेज ओपन होगा, यहां आप "Proceed for Re-Registration" के लिंक पर क्लिक करें.  
4. अब आप अपना लॉगिन क्रिडेंशियल जेनरेट करने के लिए खुद को रजिस्टर करें. 
5. इसके बाद आप अपने यूजरनेम नाम और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.
6. फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. अब आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास जरूर रख लें.


CBSE 10th-12th Result 2022: इस समय जारी होंगे कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी


आवेदन शुल्क
इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए का भुगतान करना होगा. छात्र ध्यान दें कि आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा.


जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बता दें कि छात्रों को आवेदन करते समय अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) भी ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक होगा.


आवेदन करने से पहले जरूर कर लें ये काम
इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.