नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की तरफ से जुलाई सत्र 2022 के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो छात्र इग्नू के एमबीए और एमसीए के ऑनलाइन या फिर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे समय रहते 31 जुलाई 2022 से पहले आवेदन कर लें.         


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने के लिए छात्रों को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जो छात्र ओडीएल पाठ्यक्रमों के तहत दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें इस ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं ऑनलाइन कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए छात्रों को इस ऑफिशियल वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in के जरिए आवेदन करना होगा.


UBSE UK 10th-12th Topper 2022: कक्षा 10वीं में मुकुल सिलस्वाल और कक्षा 12वीं में दीया राजपूत ने किया टॉप, जानें डिटेल


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से ट्वीट करते हुए एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर जानकारी दी गई. इग्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "जुलाई 2022 के लिए एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिले शुरू हो गए हैं. एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में दाखिले जुलाई 2022 सत्र के लिए शुरू हुए हैं. एमबीए और एमसीए कार्यक्रम ओडीएल और ऑनलाइन दोनों मोड में पेश किए जाते हैं."  


ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं. 
2. इसके बाद "नए रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें. 
4. रजिस्टर करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आएगा.
5. इसकी मदद से आप लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.     
6. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
7. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.