क्या आप जानते हैं International Mother Tongue Day कब मनाया जाता है?
General Knowledge Questions-Answers: आप जनरल नॉलेज के जरिए अपना आईक्यू लेवल बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसके बिना करियर में बेहतर ग्रोथ मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपके लिए एक आईक्यू टेस्ट लेकर आए हैं.
Interesting GK Question: सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और एग्जाम्स में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके.
सवाल - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
जवाब - केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख अध्यक्ष होता है.
सवाल - भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं?
जवाब - हमारे देश में वर्तमान में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं.
सवाल - आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य का नाम बताएं?
जवाब - कुचिपुड़ी, विलासिनी नाट्यम, आंध्र नाट्यम आदि आंध्र प्रदेश के लोक नृत्य हैं.
सवाल - भारतीय संविधान के जनक का नाम बताएं?
जवाब - डॉ बी आर अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक कहलाते हैं.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे सब खा सकते हैं, लेकिन लड़कियां पहनती भी हैं?
जवाब – दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.
सवाल – कौन सा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गु्स्सा आता है?
जवाब – जंगली भेड़िया एक ऐसा जानवर है, जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल - बुक 'विंग्स ऑफ फायर' के राइटर कौन हैं?
जवाब - एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी ने लिखी है.
सवाल - कौन-सी तारीख को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
जवाव - 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
सवाल - बुखारेस्ट किस देश की राजधानी है ?
जवाब - रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट है.
सवाल - अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब - अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है.
सवाल - भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?
जवाब - इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं.