General Knowledge Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनके जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं, अगर आप इनका जवाब देते हैं तो इससे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी. 


सवाल: क्या आपको पता हैं कि महाराणा प्रताप 'बुलबुल' कहकर किसे पुकारते थे?  
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को 'बुलबुल' कहते 


सवाल: जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: वास्तविक संस्थापक


सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब: भारतीय संविधान को पहली बार  सन 1950 में संशोधित किया था. 


सवाल: रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?  
जवाब: साल 1919 में लागू किया गया था. लॉर्ड चेम्सफोर्ड 1916-21 तक भारत के वायसराय रहे, जिनके कार्यकाल के दौरान 1919 में रौलेट एक्ट पारित हुआ था. 


सवाल: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है? 
जवाब: ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा मुगल कालीन मशहूर मृत हस्तियों के स्मारक हैं. 


सवाल: बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब:  बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को 'द रियल डील' के नाम से जानते हैं. इवांडर होलीफील्ड अमेरिकी मुक्केबाज, चार अलग-अलग बार हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र पेशेवर फाइटर और इस तरह मुहम्मद अली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इसे तीन बार जीता था.