नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से JEE Main results for Paper 2 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in  पर देखे जा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 1.64 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आंसर की पहले ही जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के जरिए बैचलर इन आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर इन प्लानिंग (B.Plan) में एडमिशन होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Advanced 2019: तीन मई से ऑनलाइन एप्लीकेशन, इस तारीख को होगी परीक्षा


कैसे चेक करें रिजल्ट?
1. पहले jeemain.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. NTA स्कोर वाले ऑप्शन को क्लिक करना है. 
3. यहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख, सिक्योरिटी पिन डाल कर सबमिट करना है.
4. रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.


JEE Main results for Paper 1 2019 का रिजल्ट 30 अप्रैल को ही घोषित कर दिया गया था. उस परीक्षा में 24 छात्र 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जो छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब JEE Advance 2019 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस साल JEE परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया गया.