नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के मार्च सेशन का रिजल्ट (JEE Main Result 2021) घोषित कर दिया है. देर रात घोषित हुए इस रिजल्ट में 13 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं (JEE Main Topper). यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. मार्च सेशन की परीक्षा (JEE Main 2021 March Exam) के लिए कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा में दिल्ली की छात्रा काव्या चोपड़ा (Kavya Chopra) ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर इतिहास रच दिया है. ये रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं.


काव्या बनीं पहली महिला टॉपर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा (Kavya Chopra) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Joint Engineering Entrance Examination) में 300/300 अंक हासिल किए हैं. इस रिजल्ट के साथ काव्या जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाली पहली छात्रा (First Female Student) बन गई हैं. काव्या चोपड़ा दिल्ली राज्य की टॉपर (Delhi State Topper) भी हैं.


यह भी पढ़ें- CBSE ने बदला पढ़ाई का तरीका, चुटकियों में समझ आएंगे मैथ और साइंस जैसे विषय


फरवरी सेशन में भी दी थी परीक्षा


काव्या चोपड़ा (Kavya Chopra) ने जेईई मेन (JEE Main 2021) के फरवरी सेशन में 99.97 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. वे अपने रिजल्ट से खुश नहीं थीं और इसीलिए उन्होंने मार्च सेशन में भी परीक्षा दी. फरवरी की परीक्षा में केमिस्ट्री (Chemistry) सब्जेक्ट में उनके अंक कम रह गए थे इसलिए मार्च सेशन की परीक्षा में उन्होंने केमिस्ट्री पर फोकस बढ़ा दिया था.


13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल के साथ किया टॉप


दिल्ली की काव्या चोपड़ा के साथ ही देश के 12 अन्य स्टूडेंट्स ने भी जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2021) में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इनमें दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं.


VIDEO



शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें