JEE Mains 2023-2024 Schedule: सरकार ने जेईई मेंस (JEE-Main 2023) की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. ये परीक्षाएं अगले साल जनवरी और अप्रैल के 2 सत्रों में आयोजित करवाई जाएंगी. इन परीक्षाओं में मिली रैंक के जरिए देश के नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिल सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक 15 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच जेईई मेंस (JEE-Main 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. फीस भरने की अंतिम तारीख 12 जनवरी की मध्यरात्रि रखी गई है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा केंद्र से संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी. वहीं जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि 24 जनवरी से लेकर 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी ये परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाएंगी. 


फिलहाल विंडो में दिखेगा केवल सत्र-1


एजेंसी (NTA) ने कहा कि फिलहाल ऑनलाइन विंडो में जेईई मुख्य (JEE-Main 2023) का केवल सत्र 1 ही दिखाई देगा. ऐसे में अभ्यर्थी केवल यही  विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद अप्रैल में सत्र- 2 की परीक्षा होगी. उस दौरान अभ्यर्थी सत्र 2 चुन सकते हैं. इसके लिए आवेदन विंडो जनवरी के बाद फिर से खोली जाएगी. इस बार जेईई (मेंस) 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.


एक से ज्यादा फॉर्म भरने पर बैन


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक अभ्यर्थी जेईई (मेंस) 2023 (JEE-Main 2023) के लिए केवल ऑनलाइन मोड के जरिए वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. एक अभ्यर्थी की ओर से केवल एक आवेदन जमा किया जा सकता है. किसी भी परिस्थिति में, अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ढंग से पढ़कर उसके हिसाब से ही फॉर्म भरना चाहिए. 


परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें कॉल


एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के मुताबिक अगर किसी अभ्यर्थी को जेईई (मेंस) 2023 (JEE-Main 2023) सत्र-1 में आवेदन करते वक्त परेशानियों का सामना करना पड़े तो वह 01140759000 या 01169227700 पर संपर्क कर सकता है या ई-मेल कर सकता है. एजेंसी ने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहना चाहिए. 


(एजेंसी इनपुट आईएएनएस)


(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)