नई दिल्ली. 'जिंदगी के टॉपर' नाम से हमने एक सीरीज की शुरुआत की है. इसके तहत हम हर दिन एक ऐसे शाख्सियत के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने करियर में एक अलग-मुकाम हासिल किया है. भले ही वह पढ़ाई में कमजोर रहे हो या फिर किसी वजह से उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.... इसी कड़ी में आज हम बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के करियर के बारे में बताएंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिंदगी के 'टॉपर': पिता चाहते थे सेना में जाए बेटा ! Cricket के लिए जडेजा ने छोड़ी पढ़ाई, आज हैं टीम इंडिया की 'रीढ़'


आमिर खान इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से तलाक के बाद किरण राव (Kiran Rao) से शादी कर ली थी. हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी सिर्फ 15 वर्षों तक चली. और उन्होंने बीते दिनों अमृता खान से भी तलाक ले लिया.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान बहुत जल्द तीसरी बार शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अभी ये सामने नहीं आया है कि आमिर किसके साथ ये तीसरी शादी प्लान कर रहे हैं लेकिन रिपोर्ट्स में ये जरूर कहा जा रहा है कि आमिर खान अपनी किसी को-स्टार के साथ ही ये शादी प्लान कर रहे हैं. लव लाइफ को छोड़ दिया जाए तो आमिर खान बॉलीवुड के एक सफल अभिनेता हैं. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्मे दी हैं. 


12वीं पास हैं आमिर खान
आमिर खान की पढ़ाई की बात करें तो वह सिर्फ 12वीं पास हैं. इतना कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी वह आज एक सफल अभिनेता हैं. 
आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी. इसके बाद 8वीं कक्षा तक वे सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और 9वीं व 10वीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल, माहिम से की. जबकि उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की. हालांकि इसके बाद एक्टिंग के व्यस्त शेड्यूल के चलते वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकें...


प्रसिद्ध फिल्में
आमिर खान ने बॉलीवुड में 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग करके सबको अपना दिवाना बना लिया. इसके बाद उन्होंने 'दिल', 'दिल है कि मानता नहीं', 'जो जीता वही सिकंदर', 'अंदाज अपना अपना', 'रंगीला', 'राजा हिंदुस्तानी', 'गुलाम', 'सरफरोश', 'लगान', 'दिल चाहता है', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीं पर', '3 इडियट्स', 'धूम 3', 'पीके', 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्में की. आमिर खान इस समय फिल्म 'लाल सिंह चढ़ा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जल्द ही यह फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी.


जिंदगी के 'टॉपर': पढ़ाई ही सबकुछ नहीं! जानिए 12वीं पास कोहली कैसे बने दुनिया के No-1 बल्लेबाज


आमिर खान को इन पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित
आमिर खान को उनके शानदार अभिनय के लिए भारत सरकार द्वारा 2003 में पद्मश्री, 2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्‍हें 2013 में मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय द्वारा डॉक्‍टरेट की उपाधि भी दी जा चुकी है. यहीं नहीं आमिर खान की फिल्‍मों को चीन में भी खूब पंसद किया जाता है. फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय की वजह से 2017 में उन्हें चीन की सरकार द्वारा 'नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया' द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.


आमिर खान की शादी
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है. रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उनकी शादी किरन राव से हुई. हालांकि, 3 जुलाई 2021 में आमिर ने किरन राव से तलाक ले लिया.


WATCH LIVE TV