Most Educated Indian: भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे आदमी के पास थीं 20 डिग्रीयां, IAS एग्जाम भी किया था क्रैक
हैरान होने वाली बात नहीं है. ऐसा व्यक्ति भारत से ही है. जिसे देश का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कहा जाता है.
नई दिल्ली: बेटा तुम बड़े होकर क्या बनोगे? यह सवाल अक्सर बच्चों से पूछ ही लिया जाता है. बच्चे भी ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर, पुलिस या IAS अधिकारी जैसे जवाब देते हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि भारत में एक ऐसा व्यक्ति था, जिसके पास मेडिकल डॉक्टर की भी डिग्री थी. जिसके पास कानून की भी डिग्री थी. और तो और IAS की परीक्षा भी पास की थी. तो आप एक बार सोच में जरूर पड़ जाएंगे.
हैरान होने वाली बात नहीं है. ऐसा व्यक्ति भारत से ही है. जिसे देश का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के श्रीकांत जिचकर के बारे में, जिनके पास 20 डिग्रीयां थीं. साथ में भारत में सबसे अधिक पढ़ने वाले व्यक्ति रूप में लिम्का बुक अवॉर्ड भी.
Success Story: इंजीनियर बिरादरी के लोग खुश हो सकते हैं! उनमें से एक बना गया है दुनिया सबसे अमीर आदमी
दिए थे 42 यूनिवर्सिटी एग्जाम
जिचकर का जन्म 1954 में नागपुर के एक किसान परिवार में हुआ. पढ़ाई के दौरान एक ऐसा समय आया, जब उन्होंने 42 यूनिवर्सिटीज़ की परीक्षा दी और 20 में पास भी हुए. खास बात है कि अधिकतर परीक्षा में उन्हें फर्स्ट डिविजन या गोल्ड मेडल मिला. जिचकर ने पहले IPS बने. इसके बाद इस्तीफा देकर IAS की परीक्षा पास की. फिर इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतर गए.
महाराष्ट्र के सबसे युवा विधायक बने
साल 1980 में जिचकर मात्र 25 साल की उम्र में महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गए. ऐसा करने वाल उस समय के सबसे युवा नेता थे. इसके बाद MLC और राज्यसभा सदस्य भी बने. इतनी योग्यता वाले जिचकर को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने का भी मौका मिला. उस दौरान उनके पास 14 मंत्रालय का कार्यभार था.
52,000 किताबों की लाइब्रेरी
जिचकर अपनी लाइब्रेरी के लिए भी फेमस थे. इस लाइब्रेरी में 52,000 किताबें थीं. बताया जाता था कि यह उस समय सबसे बड़े बुक कलेक्शन का रिकॉर्ड था. इसके अलावा वह एक शानदार फोटोग्राफर और एक्टर भी थे. हालांकि, 49 साल की उम्र में एक कार एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई.
इन परीक्षाओं को किया पास
जिचकेर ने कई परीक्षाएं पास कीं. ये रही लिस्ट- Medical Doctor, MBBS, MD, LL.B, M.A. Public Administration, M.A. Sociology, M.A. Economics, M.A. Sanskrit, M.A. History, M.A. English Literature, M.A. Philosophy, M.A. Political Science, M.A. Ancient Indian History, Culture and Archaeology, M.A Psychology, LL.M,DBM MBA, Bachelors in Journalism, D. Litt. Sanskrit, IPS और IAS