नई दिल्ली:  अगर आप से पूछा जाए कि सबसे कठिन परीक्षा कौन-सी है, तो सबसे पहला नाम लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा का ही आता है. इसके बाद लोग JEE Mains या CA जैसे एग्जाम का नाम ले सकते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सभी कठिन परीक्षाओं की रैंकिंग में पीछे हैं. IAS अधिकारी बनने से भी मुश्किल है वाइन बनाने का एक्सर्ट बनना. जी हां! आप ने सही पढ़ा है. वाइन बनाने की डिग्री लेना दुनिया में सबसे कठिन परीक्षा है. आइए जानते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़िए- Knowledge: क्या आप पार्ले-जी के 'G' का सही मतलब जानते हैं? 


Master Sommelier Diploma Exam
अगर आप इसका उच्चारण कर पा रहे हैं, तो समझिए मामला ठीक है. दरअसल, Master Sommelier Diploma Exam ही दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है. यह परीक्षा वाइन मेकर एक्सपर्ट बनने के लिए दी जाती है. UPSC की तरह इसमें भी तीन चरण होते हैं.  सबसे पहले थ्योरी होती है. इसके बाद सर्विस और सबसे आखिर में ब्लाइंड टेस्टिंग की बारी आती है.  


बताया जाता है कि ब्लाइंड टेस्टिंग के मामले में आकर अक्सर स्टूडेंट्स फेल हो जाते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को वाइन की उम्र और वह कहां बनी है, ये बताना होता है. लेकिन आज तक इस चरण को पास करने वाले सिर्फ 229 लोग ही हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,  40 सालों में सिर्फ 229 लोग ही पास हुए हैं. 


UPSC किस नंबर पर है मौजूद?
UPSC की तैयारी करने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं है.  इसकी रैंकिंग दूसरे नंबर्स पर है. इसकी सबसे बड़ी वजह पास होनी की औसत है. हर साल लाखों अभ्यर्थी IAS बनने का सपना लेकर आवेदन करते हैं. पहले प्रीलिम्स, फिर मेंस और अंत में इंटरव्यू क्रैक करते हैं. लेकिन ऐसा करने वालों की संख्या 0.1 फीसदी से 0.4 फीसदी है. तो आप समझ सकते हैं कि ना वाइन मेकर बनना आसान है और ना ही IAS अधिकारी.