RSSB Exam Schedule: RSSB की क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट भर्ती फेज 2 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स RSSB परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
RSSB JA Clerk Exam Schedule 2025 Out: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट भर्ती फेज-2 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब 21 से 24 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले टाइपिंग और प्रोफिशिएंसी टेस्ट में हिस्सा लेंगे. परीक्षा जयपुर के निर्धारित केंद्रों पर होगी. आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी...
परीक्षा का शेड्यूल
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट भर्ती फेज-2 परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2025 को किया जाएगा.
IAF Agniveervayu: अग्निवीर वायु भर्ती 2025; 12वीं पास करें आवेदन, 27 जनवरी तक है रजिस्ट्रेशन का मौका
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी.
पहली शिफ्ट: सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक
परीक्षा के दौरान हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट लिया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा केंद्र और महत्वपूर्ण निर्देश
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा के लिए अपना की-बोर्ड लाने की अनुमति नहीं होगी.
साथ ले जाने वाली चीजें:
एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
पारदर्शी नीली स्याही वाला बॉल पेन
एडमिट कार्ड और मॉक टेस्ट
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मॉक टेस्ट ट्रायल के लिए लिंक भी समय पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न को बेहतर तरीके से समझ सकें.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4197 पद भरे जाएंगे.
क्लर्क ग्रेड-2 (नॉन-टीएसपी): 645 पद
जूनियर असिस्टेंट (नॉन-टीएसपी): 2788 पद
जूनियर असिस्टेंट (टीएसपी): 746 पद