Knowledge: क्या होता है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर? 6 पॉइंट में जानें यहां
Miss Universe and Miss World Difference: मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतियोगिताएं काफी फेमस हैं, यहां जानें दोनों में अंतर.
नई दिल्ली: Difference in Miss World and Miss Universe: इजरायल में हुए 'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन को जीतकर भारत की हरनाज संधू ने इतिहास रच दिया. वह भारत की तीसरी ही महिला बनीं, जिन्होंने यह खिताब जीता. वहीं जमैका की टोनी-एन सिंह इस वक्त की मिस वर्ल्ड हैं. दोनों ही कॉम्पिटिशन वैसे तो दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं का मूल्यांकन करते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इन प्रतियोगिताओं के बीच के अंतर को जानते हैं.
मिस यूनिवर्स
प्रतियोगिता 1952 में शुरू हुई.
न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय स्थित है.
मानवीय कारणों का पक्ष रखकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं.
इसकी अध्यक्ष पाउला शुगार्ट हैं.
फिनलैंड की आर्मी कुसेला ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता.
इंडिया की ओर से 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ने खिताब जीता है.
यह भी पढ़ेंः- UPSC NDA-II Result: आयोग ने जारी किया रिजल्ट, Direct Link से करें चेक
मिस वर्ल्ड
प्रतियोगिता 1951 में शुरू हुई.
लंदन, यूनाइटेड किंगडम में मुख्यालय स्थित है.
'ब्यूटी विद ए पर्पस' के मुद्दों के लिए काम करते हैं.
इसकी अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले हैं.
स्वीडन की किकी हकेंसन 1951 में पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं.
भारत की 6 महिलाओं ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है, इनमें ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर शामिल हैं.
ये प्रतियोगिताएं भी होती हैं दुनिया में
मिस वर्ल्ड
मिस यूनिवर्स
मिस अर्थ
मिस इंटरनेशनल
यह भी पढ़ेंः- नौकरी: Indian Coast Guard में निकलीं बंपर भर्तियां, यहां जानें आवेदन की लास्ट डेट
WATCH LIVE TV