Knowledge: दिल्ली में तेजी से बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए ग्रैप 4 लागू, जानिए आखिर क्या है ये
Delhi Air Quality Index: दिल्ली-एनसीआर में तेजी से एयर पॉल्यूशन में इजाफा हो रहा है. बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने के लिए ग्रैप 4 भी लागू कर दिया गया है, क्योंकि देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर `गंभीर` श्रेणी में पहुंच गया था.
Grap Stage III: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. लगातार पांच दिनों से लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजूबर है. ऐसे में सरकार ने लोगों को मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है.
अब दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. सरकार की ओर से तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने की हर तरह से कोशिश की जा रही है. अगर आपके जेहन में भी यह सवाल उठ रहा है कि ये ग्रैप 4 क्या है, तो आइए यहां जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
डीजल ट्रकों पर प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने बीते गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों को रोक दिया. आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने डीजल से चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ग्रैप 3 के तहत उठाया गया ये कदम
यह उपाय जीआरएपी (GRAP) स्टेप III का हिस्सा है, जो केंद्र की वायु प्रदूषण प्रबंधन रणनीति है. इसे सर्दियों के मौसम के दौरान पूरे क्षेत्र में लागू किया जाता है. दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले 5 दिनों से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बता दें कि 5 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 पहुंच गया था. दिल्ली में सोमवार सुबह औसत एक्यूआई 417 और गुरुग्राम में 516 दर्ज किया गया है. जबकि, नोएडा सोमवार सुबह को एक्यूआई 402 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 रहा.
क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के उपाय तैयार करने के लिए एजेंसी सीएक्यूएम जिम्मेदार है. एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति जांचने के लिए हुई एक बैठक के दौरान कहा कि खराब मौसम और जलवायु परिस्थितियों की वजह से पॉल्यूशन में इजाफा होने की उम्मीद है.
जानिए क्या है GRAP 4
जीआरएपी स्टेज III में महत्वपूर्ण गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स जैसे खनन और पत्थर तोड़ने के कार्यों को छोड़कर सभी निर्माण और विध्वंस कार्यों को पूरी तरह से रोकने की जरूरत होती है. यह दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों के साथ-साथ डीजल से चलने वाले ट्रकों, मीडियम और हेवी मालवाहक वाहन, जिसमें महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेने वालों को छोड़कर बाकी सभी के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाता है.
ग्रैप को 4 स्टेप्स में विभाजित किया जाता है-
खराब- AQI 201-300
बहुत खराब - AQI 301-400
गंभीर - AQI 401-450
गंभीर प्लस - AQI>450.