Lady Meherbai D Tata Scholarship: ग्रेजुएट लड़कियों को विदेश में पढ़ाई के लिए मिलेंगे 6 लाख, जानें योग्यता
Lady Meherbai D Tata Education Trust Scholarship 2021: लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा देशभर की ग्रेजुएट महिलाओं को विदेश से उच्च शिक्षा करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है.
नई दिल्लीः Lady Meherbai D Tata Education Trust Scholarship 2021: लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा देशभर की ग्रेजुएट महिलाओं को विदेश से उच्च शिक्षा करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होता है.
इन कोर्सेस के लिए मिलती है स्कॉलरशिप (LMDTE Scholarship Courses)
स्कॉलरशिप योजना के तहत सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, लॉ, शिक्षा, एजुकेशन एंड वेल्फेयर ऑफ चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्ज़, जेंडर स्टडीज, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा, घरेलू हिंसा, बच्चों का विकास और पोषण, हेल्थ पॉलिसी एंड हेल्थ एजुकेशन- मेंटल हेल्थ, पब्लिक हेल्थ, कम्यूनिटी हेल्थ सर्विसेज, रिप्रोडक्टिव हेल्थ, महामारी विज्ञान, बच्चों की जरूरतें, विकास के लिए जनसंचार, कम्यूनिटी में सोशल नॉर्म्स पर रिसर्च और स्टडी, डेवलपमेंट स्टडीज कोर्सेस में उच्च शिक्षा करने वाली अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: क्या है चीन का 'लैंड बॉर्डर लॉ', जानें इसका भारत पर क्या होगा असर
योग्यता (LMDTE Scholarship Eligibility)
रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली भारत की महिलाएं, योजना के लिए पात्र रहेंगी.
एकडेमिक कोर्सेस में लगातार अच्छा परफॉर्म किया हो.
अमेरिका, यूके या यूरोप की किसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में इस शैक्षणिक सत्र के लिए अप्लाई किया हो.
कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस हो.
सिलेक्शन प्रोसेस (LMDTE Selection Process)
ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उन्हें पर्सनल या ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू ट्रस्टीज के साथ होगा. सिलेक्शन होने पर अभ्यर्थियों को 'प्रूफ ऑफ फंड्स' की एक फोटोकॉपी सबमिट करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः-Knowledge: Aryan Khan को मिली जमानत, जानें बेल ऑर्डर के बाद किन प्रोसीजर के बाद होती है रिहाई
कितनी मिलती है स्कॉलरशिप (LMDTE Scholarship Amount)
स्कॉलरशिप योजना के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के स्कोर के आधार पर उन्हें 3 से 6 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
कहां करें अप्लाई (LMDTE Scholarship How to Apply)
इच्छुक अभ्यर्थी टाटा ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट tatatrusts.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- NEET UG Result 2021: 16 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, यहां जानें कब तक आएगा नीट यूजी रिजल्ट
WATCH LIVE TV