नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, कुछ कागजी प्रक्रियाओं के बाद रिजल्ट इस सप्ताह जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल में संभावित थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. ऐसे में इन छात्रों को 30:30;40 के फॉर्मूले पर पास किया जाएगा. वहीं, छात्र मूल्यांकन से नाखुश होंगे वे स्पेशल एग्जाम सितंबर में दे सकेंगे. इस बार एमपी बोर्ड 12वीं के लिए लगभग 8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 


आपको बता दें कि पिछले वर्ष एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को घोषित किए गए थे. वर्ष 2020 में 12वीं में रेगुलर के कुल 69 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे. वहीं, वर्ष 2019 की 12वीं परीक्षा में 72.37 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. जिसमें 2,56,226 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट क्लास में सफलता हासिल की थी.


ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
- 12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें.


WATCH LIVE TV