MP ऐसा करने वाला बनेगा दूसरा बोर्ड, 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी करते ही रच देगा इतिहास
MP Board 10th-12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी. पिछले दो वर्ष से बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की जा रही थी. क्योंकि कोरोना के चलते छात्रों को प्रमोट किया जा रहा था. लेकिन इस बार बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th-12th Result 2022) कल दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद देश का दूसरा क्षेत्रीय बोर्ड बन जाएगा, जो बिहार बोर्ड के बाद पहले रिजल्ट जारी करेगा. क्योंकि अभी तक 10वीं-12वीं का रिजल्ट सिर्फ बिहार बोर्ड की तरफ से ही जारी किया गया है. मध्य प्रदेश बोर्ड 17 सालों में दूसरी बार एक साथ कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. अब तक रिजल्ट मई के महीने में ही जारी होता रहा है. पहली बार परीक्षाएं फरवरी में होने के साथ ही रिजल्ट भी एक महीने पहले अप्रैल के महीने में घोषित हो रहा है.
बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में ही जारी कर दिया गया है. वहीं, अब मध्य प्रदेश बोर्ड 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी करेगा. एमपी बोर्ड का रिजल्ट होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
वहीं, कोविड संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित हो इसी के चलते 60 साल के इतिहास में पहली बार फरवरी के महीने में बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हुई थी. रिजल्ट तैयार करने के लिए इस बार छा्त्र-छात्राओं के एमपी बोर्ड ने ऑनलाइन अंक भी मंगवाएं थे.
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी. पिछले दो वर्ष से बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की जा रही थी. क्योंकि कोरोना के चलते छात्रों को प्रमोट किया जा रहा था. लेकिन इस बार बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई है.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- 10वीं-12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV