MSBSHSE 10th-12th Supplementary Exam Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की तरफ से आज यानी 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं (Supplementry Exams) के परिणाम घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम MSBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं के जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट थे और अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे, उन्होंने महाराष्ट्र बोर्ड की यह सप्लिमेंट्री परीक्षा दी थी.


इतने प्रतिशत छात्रों को मिली थी सफलता
महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से 8 जून को कक्षा 12वीं (HSC) और 18 जून को कक्षा 10वीं (SSC) का रिजल्ट जारी किया गया था. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार, कक्षा 10वीं में 83,060 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे. वहीं कक्षा 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 96.94 प्रतिशत रहा था. इसके अलावा कक्षा 12वीं में 94.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. 


इन तारीखों पर हुआ था परीक्षा का आयोजन
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षाएं 27 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 21 जुलाई से 24 अगस्त, 2022 तक किया गया था.         


इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद "Class 10th & 12th Supplementary Exam Result 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.