NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से कल 5 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2023 (NEET PG 2023) का आयोजन किया गया था. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. हालांकि, बता दें छात्रों और डॉक्टरों के कई विरोधों और याचिकाओं के बावजूद परीक्षा का आयोजन अपनी तय तारीख पर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश भर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 2.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा के प्रश्न पत्र में 200 मल्टिपल चॉइस प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही आंसर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा.


NEET PG 2023 Answer Key: जानें कब जारी होगी नीट पीजी 2023 की आंसर की


नीट पीजी 2023 परीक्षा की आंसर की के जारी होने की तारीख और समय अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि, आप इन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपनी आंसर की देख व डाउनलोड कर पाएंगे.


NEET PG 2023 Result: इस दिन तक जारी हो जाएगा नीट पीजी 2023 का रिजल्ट 


वहीं बात करें नीट पीजी 2023 के रिजल्ट जारी होने की, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि इंटर्नशिप के आवेदन की समय सीमा 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है और काउंसलिंग की प्रक्रिया सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे