NEET PG 2023 Scorecard: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज, 25 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट 2023 (NEET PG 2023) के स्कोरकार्ड जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए, नीट पीजी रिजल्ट 2023 (NEET PG Result 2023) के अनुसार क्वालीफाई करने वाले मेडिकल उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपना पर्सनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 14 मार्च 2023 को, NEET PG का परिणाम घोषित किया गया था. जारी किए गए परिणाम के मुताबिक जनरल और EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए कट-ऑफ स्कोर 291 है. वहीं, जनरल-PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 274 है, और SC, ST, OBC को 800 में से 257 अंक प्राप्त करने चाहिए थे. इसके अलावा बता दें कि परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र नीचे दिए गए पिछले पांच सालों की कट-ऑफ लिस्ट भी देख सकते हैं. 


NEET PG Cut-Off: देखें पिछले 5 सालों की कट-ऑफ


कैटेगरी नीट पीजी कट-ऑफ परसेंटाइल नीट पीजी 2023 कट-ऑफ स्कोर कट-ऑफ स्कोर 2022 कट-ऑफ स्कोर 2021 कट-ऑफ स्कोर 2020 कट-ऑफ स्कोर 2019
अनरिजर्वड 50 291 275 302 366 340
एससी/एसटी/ओबीसी 40 257 245 265 319 295
अनरिजर्वड- पीएच 45 274 260 283 342 317
एससी/एसटी/ओबीसी- पीएच 40 257 245 265 319 295

MCC जल्द शुरू करेगा काउंसलिंग 
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) भी जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा करेगी. इस बीच, स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज सरकारी कॉलेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों और प्रावेट मेडिकल और अल्पसंख्यक संस्थानों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए अपने खुद के काउंसलिंग राउंड आयोजित करेंगे. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे