NEET UG 2023 Dress Code: नीट यूजी 2023 परीक्षा से जुड़ी अहम खबर है. नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का आयोजन कल, 7 मई 2023 रविवार को होना है. इसमें शामिल होने वाले परिक्षार्थियों ने अब तक सारी तैयारियां कर ली होंगी. वहीं, परीक्षा हॉल में अपने साथ ले जाने वाली जरूरी चीजें भी निकालकर रख ली होंगी. एनटीए की ओर से इस मेडिकल एंट्रेस एग्जाम के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई है, जिनका पालन करना जरूरी है, वरना आपको एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीट यूजी 2023 परीक्षा दिशानिर्देश के तहत एग्जाम सेंटर पर कितने बजे तक पहुंचना है, अपने साथ क्या ले जाना है और क्या नहीं आदि बताया गया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं.


इसके अलावा फॉर्म में नियमों के बॉक्स में एक ऑप्शन में कस्टमरी ड्रेस सेक्शन में कपड़ों के बारे में डिटेल दी गई है. इसे ठीक से चेक कर लें. पेपर देने कम से कम एक घंटा पहले जाएं. कल आप एग्जाम देने क्या पहनकर जाने वाले हैं, इस बात का विशेष ख्याल रखें, क्योंकि कुछ भी पहनकर आप एग्जाम देने गए तो, परीक्षा में बैठ ही नहीं पाएंगे. 


लड़कों के लिए ये है ड्रेस कोड
मेल स्टूडेंट्स फुल स्लीव की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर नहीं जा सकते. 
आपके कपड़ों में पॉकेट्स, चेन, बड़ी बटनें, एक्स्ट्रा लेयर वगैरह नहीं होनी चाहिए.
किसी भी कलर के सिंपल पैंट और शर्ट पहनकर जा सकते हैं. 
कुर्ता-पायजामा जैसे कपड़े पहनकर न जाएं.
कपड़ों को कई लेयर्स में न पहनें.
स्लिपर या सैंडल चुनें, कोई भी ऐसा फुटवियर न पहनकर जाएं, जो आपके पैर पूरी तरह से ढक दे.


लड़कियों के लिए ड्रेस कोड
एकदम सिंपल कपड़ों का चुनाव करें. 
बहुत कढ़ाई वाले, फ्रिल वाले या कई लेयर वाले कपड़े न पहनें. 
हाफ स्लीव्स वाली कुर्ती या शर्ट पहनकर जा सकती हैं.  
बड़ी लटकती हुई, झालर या फ्रिल वाली स्लीव वाली ड्रेस नहीं पहन सकती हैं.
किसी भी प्रकार की ज्यूलरी पहनकर जाने पर अंदर जाने की परमिशन नहीं मिलेगी
स्लिपर या सैंडल ही पहनें, जूते,  बैली, हाई हील जैसे फुटवियर न पहनें.