UPSC Success Story: किसी ने सच ही कहा है कि 'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत". इस साधारण सी लोकोक्ति पर 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर नीरीश राजपूत (IAS Officer Nirish Rajput) पूरी तरह से खरे उतरते हैं. इसकी सफलता की कहानी बिल्कुल ही अनोखी है. नीरीश ने अपने जीवन में गरीबी, संघर्ष और धोखा सब देखा है. वहीं उनके परिवार के आर्थिक हालत ऐसी थी कि उन्हें अखबार बेचकर अपना गुजारा करना पड़ाता था. लेकिन इसके बावजूद वे अपनी इस जिद्द पर अड़े रहे कि उन्हें एक बड़ा आदमी बनना है, जिसको देखते हुए वे देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बन गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो रोटी तक नहीं हो पाती थी नसीब
नीरीश मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले है. उनका परिवार काफी गरीब था. उनके घर के आर्थिक हालात ऐसे थे कि उनके पिता को परिवार का पालन पोषण करने के लिए सिलाई का काम करना पड़ता था. तब जाकर कहीं परिवार को 2 वक्त की रोटी नसीब हो पाती थी.


उधार से चलता था घर
कई बार नीरीश के पिता को अपना घर चलाने के लिए पड़ोसियों से उधार मांगना पड़ता था. परिवार की ऐसी हालत देख कर नीरीश ने यह ठान लिया था कि उन्हें जिंदगी में कितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े, लेकिन वे एक दिन जरूर बड़े आदमी बनेंगे.


चाय बेचने वाले ने तीन बार क्रैक की UPSC, पहले RRTS फिर IPS और अंत में बने IAS


अखबार बेच कर भरी कॉलेज की फीस
नीरीश अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिये अपना गांव छोड़ ग्वालियर चले गए. यहां आकर उन्होंने एक प्राइवेट नौकरी ज्वाॉइन कर ली. यहां उन्होंने नौकरी के साथ साथ बीएससी (B.Sc) और एमएससी (M.Sc) की पढ़ाई की और दोनों में ही टॉप भी किया. हालांकि, पढ़ाई के दौरान उनके पास कॉलेज की फीस और नोट्स आदि के लिए पैसै नहीं हुआ करते थे. घर से भी पैसों की मदद नहीं मिल पाती थी. इसलिए फीस और नोट्स का इंतजाम करने के लिये उन्होंने सुबह-सुबह उठकर अखबार बेचना शुरू कर दिया.


दोस्त के धोखे ने बदली जिंदगी
मास्टर्स खत्म करने के बाद नीरीश ने नौकरी करने का फैसला किया. उसी दौरान नीरीश के एक दोस्त ने कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला, जिसमें उसने नीरीश को पढ़ाने के लिए बुलाया और यह कहा कि अगर कोचिंग चल गया तो यह दोनों की इनकम का जरिया बन जाएगा. हालांकि, 2 साल बाद जब कोचिंग इंस्टीट्यूट चल पड़ा, तो नीरीश के दोस्त को अब नीरीश चुभने लगा था और उन्होंने नीरीश को कोचिंग इंस्टिट्यूट से बेइज्जत कर के निकाल दिया. नीरीश ने इसके बाद से ही अपनी जिंदगी बदलने की ठान ली. 


दोस्त के नोट्स पढ़ बिना कोचिंग पास की यूपीएससी
वे ग्वालियर से दिल्ली चले गए और वहां अपने एक दोस्त, जो खुद यूपीएससी की तैयारी कर रहा था उसके पास रह कर खुद भी यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. हालांकि, इस वक्त भी नीरीश के पास यूपीएससी की कोचिंग के लिये पैसे नही थे तो ऐसे में वे दोस्त के नोट्स से ही पढ़ाई करने लगे. नीरीश इस परीक्षा में तीन बार असफल हुए लेकिन अंत में उन्होंने की यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली और 370 रैंक प्राप्त करते हुए आईएएस ऑफिसर बन गए.