नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने शनिवार को घोषणा करते हुए स्नातक, स्नातकोत्तर, M.Phil और Phd पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Registration) को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए हैं. पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया था. अब इसमें एक बार फिर बदलाव करते हुए पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान: महात्मा बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार


विश्वविद्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि शनिवार को रात 9 बजे तक 4,44,198 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जबकि 1,66,933 उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है.


ये भी देखें-