JEE Mains 2023 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स 2023 की परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है. छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन के सिलेबस की जांच कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 के पेपर के बीई (BE) और बीटेक (B.Tech) पेपर में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कोर्स में एडमिशन के लिए होगा जेईई मेन्स 2023
जेईई मेन्स 2023 में दो पेपर शामिल हैं - पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम BE और B.Tech में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. वहीं पेपर 2 का आयोजन देश भर में BArch और BPlanning कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. बता दें कि परीक्षा सीबीटी मोड (Computer Based Test) में दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी.


Direct Link: JEE Mains 2023 Syllabus


ऐसा करने पर नहीं मिलेंगे एक भी मार्क्स
जेईई मेन्स 2023 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक (+4) दिए जाएंगे. वहीं गलत उत्तर या एक से अधिक उत्तर मार्क करने पर माइनस वन (-1) अंक मिलेगा. इसके अलावा किसी सवाल का जवाब ना देने या सवाल को रिव्यू के लिए मार्क करने पर छात्र को कोई अंक नहीं दिया जाएगा.


इतनी भाषाओं में होगा जेईई मेंस का आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के अनुसार, जेईई मेन्स 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय प्रश्न पत्र के लिए भाषा के विकल्प को चुनना हो, जिसके मुताबिक ही छात्रों को उस भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि फॉर्म सबमिट होने के बाद में इसे बदला नहीं जा सकेगा.