JEE NEET CUET ICAR 2023 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाली JEE, NEET, CUET और ICAR AIEEA की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. जो छात्र अगर साल इनमें से किसी भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे नीचे हर एक परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Mains 2023
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेंस 2023 (JEE Mains 2023) की परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा. पहला सेशन जनवरी में तो दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की तारीखें जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी गई हैं. 


- जनवरी सेशन की परीक्षाएं 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएंगी.


- अप्रैल सेशन की परीक्षाओं का आयोजन 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.


NEET 2023


एनटीए द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 (NEET 2023) का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. जो छात्र मेडिकल एंट्रेस टेस्ट देकर देश के टॉप मेडिलक कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, वे इस तारीख को नोट करके रख लें. 


CUET 2023
इसी तरह देश भर की तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (UG Courses) में एडमिशन के होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. CUET 2023 की परीक्षाएं 21 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएंगी. 


ICAR AIEEA 2023
वहीं जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR AIEEA 2023) के एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 26, 27, 28 और 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.