CBSE Board Exam 2021: शिक्षा मंत्री का संवाद शुरू, जानें बोर्ड परीक्षा को लेकर क्या कहा
सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों में परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) लाइव आ चुके हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा है कि परीक्षा स्थगित नहीं होगी. हालांकि परीक्षा में थोड़ी देरी हो सकती है.
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) और शिक्षकों के बीच संवाद शुरू हो गया है. संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ला रहे हैं. भारत दुनिया का पहला देश बनेगा, जहां स्कूली स्तर पर ही AI की पढ़ाई शुरू होगी.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने परीक्षाओं के संचालन के पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ त्रिस्तरीय संवाद की योजना बनाई थी. शिक्षा मंत्री तीन अलग-अलग तिथियों पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ वेबिनार (Webinar) के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं.
परीक्षा नहीं होगी स्थगित
शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा (CBSE 10, 12 Board Exam 2021) को लेकर कहा कि कोरोना (Coronavirus) काल में नीट (NEET) की परीक्षा हुई थी. उसी के मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी. जनवरी-फरवरी तक तो परीक्षा नहीं होगी लेकिन मार्च के बाद परीक्षा आयोजित करवाने पर विचार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते होगी सख्ती, बढ़ाए जा सकते हैं सीबीएसई के Exam Centres
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल परीक्षा नहीं होगी.
सीबीएसई परीक्षा नहीं होगी ऑनलाइन
सीबीएसई परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) को लेकर ये पहले ही साफ कर दिया गया है कि परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, विद्यार्थियों की प्रगति एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन बेहद जरूरी है. इस साल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
अब तक कोविड-19 (COVID-19) के चलते देशभर के स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से नहीं खोले जा सके हैं. बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षा संचालन तक, सभी कार्य वर्चुअल (Virtual) या ऑनलाइन (Online) तरीके से संचालित हो रहे हैं.