Rozgar Mela Government Job: पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस ने घोषणा की कि वह 30 नवंबर को अलग अलग सरकारी विभागों के हाल ही में नियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देंगे. प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रोग्राम 'रोज़गार मेला' के हिस्से के रूप में देश भर में 37 जगहों पर आयोजित किया जा रहा है, और इस पहल का समर्थन करने वाले अलग-अलग केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी भर्ती हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वे जिन विभागों में शामिल होंगे उनमें राजस्व, गृह मामले, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता, वित्तीय सेवाएं, रक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और श्रम और रोजगार शामिल हैं.


“बयान में कहा गया है कि, "रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा."
 
इसमें कहा गया है कि नई वैकेंसी अपने नए विचारों और भूमिका-संबंधित दक्षताओं के साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के काम में योगदान देंगी, जिससे मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी.


इसमें कहा गया है कि नई वैकेंसी को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से खुद को ट्रेंड करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 800 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्सेज उपलब्ध कराए गए हैं.


कब हुई थी शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार मेला का शुभारंभ 22 अक्टूबर, 2022 को किया था. पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं.