QS Asia University Rankings 2024: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने बुधवार, 8 नवंबर को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की, जिसमें दो भारतीय संस्थानों- आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को टॉप 50 की लिस्ट में स्थान दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने भारत में टॉप पोजीशन और पूरे एशिया में 40वां स्थान हासिल किया है. इसी तरह, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) भारतीय संस्थानों में दूसरे स्थान पर रहा और कुल मिलाकर 46वीं रैंक हासिल की.


चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University of China) ने रैंक 1 हासिल करके एशिया रैंकिंग लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की, उसके बाद हांगकांग यूनिवर्सिटी (University of Hong Kong) दूसरे स्थान पर और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी (National University of Singapore) तीसरे स्थान पर रही. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (Nanyang Technological University, Singapore) और सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन (Tsinghua University, China) ने चौथा स्थान हासिल किया है.


चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University of China) ने छठा स्थान, चीन की ही फुडन यूनिवर्सिटी (Fudan University of China) ने सातवां स्थान, दक्षिण कोरिया की योनसेई यूनिवर्सिटी (Yonsei University of South Korea) ने आठवां स्थान हासिल किया है. वहीं, कोरिया यूनिवर्सिटी (Korea University) 9वें स्थान पर रही और चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (Chinese University of Hong Kong) ने 10वां स्थान हासिल किया. बता दें कि इस साल की क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया के कुल 856 विश्वविद्यालय शामिल हैं.


इस साल, क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग को उप-क्षेत्रों में भी देखा जा सकता है, जिसमें मध्य एशिया, पूर्वी एशिया, दक्षिण-पूर्वी एशिया और दक्षिणी एशिया शामिल हैं.


रैंकिंग बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली पद्धति क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए उपयोग की जाने वाली पद्धति के समान है, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त इंडिकेटर्स और वेटेज शामिल है, जिसके बारे में आप वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.


क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग को तैयार करने के लिए उपयोग किए जाने वाले 11 इंडिकेटर्स, जिसमें शामिल हैं- शैक्षणिक प्रतिष्ठा (Academic Reputation), नियोक्ता प्रतिष्ठा (Employer Reputation), संकाय / छात्र अनुपात (Faculty/ Student Ratio), अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क (International Research Network), प्रति पेपर उद्धरण और प्रति संकाय पेपर (Citations per Paper and Papers per Faculty), पीएचडी किए हुए स्टाफ (Staff with a PhD), अंतरराष्ट्रीय संकाय का अनुपात (Proportion of International Faculty), और अंतरराष्ट्रीय छात्र का अनुपात और इनबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात और आउटबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात.